एक साल पहले 70 साल के बुढ़े ने 60 साल के बुढ़ी से शादी कि, यह खबर आग कि तरह चारों ओर फैल गया, घर-घर में उनकी बदनामी हो रही थी, लोगों ने उन दोनों से बात करना बंद कर दिया, मुझे गलत तो लगा, आश्चर्य भी हुई, लेकिन सच्चाई के तह तक जाने के लिए उनसे मिलना जरूरी था, लोगों कि परवाह किये बिना मैं उनसे मिली, और सच जाना, जो आप लोगों के सामने रखने जा रही हूं, लेकिन उनके आग्रह पर पात्रों के नाम नही बता सकती,