"God Gift" में मिली, मानव शरीर कितना अनमोल है, इसका पता तब चलता है, जब कोई अंग खो देते है, उनसे पूछे जिनमें, जन्म से ही किसी कारणवश उनकी संरचना में त्रुटि रह गई है, गलती किससे और कहॉं हुई ? इसका कोई जवाब नहीं पर हम नासमझ इंसान, उसे विकलांग की उपाधि दे देते है,
विकलांग की परिभाषा क्या होनी चाहिए,,,,,,,,,,,,,,,,,,?
क्या शारीरिक कमी को विकलांग कहना उचित होगा ?