दो अजनबी के वार्तालाप से, दिल ने 38 साल की उम्र में फैसला किया, जो हुआ वो अब किसी " प्रेमी जोड़े " के साथ नहीं होना चाहिए, बात उस समय कि है, जब मैं लोकल ट्रेन से कही जा रही थी, रविवार का दिन, ट्रेन में सामान्य भीड़ थी,मैं खिड़की के पास बैठे, सोने की कोशिश कर रही थी, पास बैठे एक प्रेमी जोड़ा आपस में बाते कर रहे थे,
देव....... क्या यार, तुम्हारी माँ, पता नहीं क्या-क्या सवाल करेगी ?