Wrong Number बन गया "Lucky Number”

Wrong Number बन गया "Lucky Number”

पति......... अच्छा बाबा, सब ले लेगे और कुछ है तो अभी बोल दो, बाजार से आने के बाद, फिर

                बाजार नही जानेवाला,

 

पत्नी.........मुझे जितना याद था, लिख दिया अगर बाद में याद आ जाये तो क्या कर सकती हूं,

 

पति........ अगर याद आ जाय तो फोन कर देना,

 

पत्नी......... ठिक है,

वो काम में लग जाती है, अचानक उसे याद आता है, मैदा को दहि में गुंथकर अभी से रख देना होगा, तब शाम को अच्छी तरह 'बटोला' खिलेगा, वो सब काम छोड़कर जल्दी से अपने 'ये जी' फोन लगाती है, वो नम्बर डायल करती है, पर फोन रिशिभ नहीं होता है,दुबारा करती है, फिर तीसरी बार करती है, इस बार रिशिभकर लिया जाता है

 

पत्नी....... क्या करते हो, तब से फोन लगा रही हूं, दहि लेते आना, भूल मत जाना, और जल्दी

 

               आना, मुझे बहुत काम है, आप बाजार क्या जाते हो, घर को भूल जाते हो, मेरी आवाज              

                

                सुनाई दे रही है

 

अजनबी....... हां,

 

पत्नी....... हां क्या, इतनी आवाज कहां से आ रही, आप हो कहां,

 

अजनबी.......बस में,

 

पत्नी.......बस में कैसे, चले गये, कहि और बाद में जाना, पहले दहि देकर जाओ,

 

अजनबी....... पता बताओ,

 

पत्नी........वो घर का पता भी भूल गये,

 

अजनबी....... कैसे पता होगा, पहली बार आ रहा हूं,

 

पत्नी..........(लग रहा है, फोन कहि और लग गया) आप कौन है,

 

अजनबी....... पता बताओ, मैं दहि लेकर आ जाऊंगा

 

पत्नी........Sorry,   wrong number,(फोन काट देती है)पत्नी........ये जी, बाजार जा रहे है, तो लिस्ट में लिखे सभी समानले लिजियेगा,

 

,

 

वो फोन नम्बर देखती है तो अवाक रह जाती, उसे 9233743943 पर फोन करना था,सारे नम्बर भी वहि है सिर्फ एक नम्बर इधर से उधर हो गया, और एक अजनबी को इतना सुनना पड़ा, पता नही मेरा ध्यान किधर रहता है, जाने दो,sorry कहा मैनें........ अब से सावधान रहुंगी,

 

"दुसरे दिन फोन बजता है"

 

अजनबी......हेलो,

 

पत्नी...... आप कौन,

 

अजनबी..... दहीवाला,

 

पत्नी......... मैंने sorry कहा तो,

 

अजनबी....... मै आपको thanks करने के लिए, फोन किया,

 

पत्नी......... क्यों,

 

अजनबी....... कल, सुबह-सुबह आपकी डाट सुनकर, पूरे दिन सावधन रहा, और सारे काम सही

 

                    तरीके से कर पाया,

 

पत्नी.......क्यों, आपकी पत्नी, आपको नहीं डाटती,

 

अजनबी...... शादी नही हुई है,

 

पत्नी....... मम्मी-पापा, तो जरूर डाटते है,

 

अजनबी......काश, वो मुझे डाट पाते,

 

पत्नी...... क्यों,

 

अजनबी....वो 4 साल पहले मुझे छोड़कर, भगवान के पास चले गये,

 

पत्नी.........sorry,

 

अजनबी....आप मेरी दोस्त बनेंगी,

 

पत्नी........मैं आपको नही जानती,

 

अजनबी...... मैं भी तो नही जानता, पर धीरे-धीरे एक दुसरे को जान जायेगे,

 

पत्नी...... नही, डर लगता है, अजनबी से और मैं शादी-शुदा हूं,लोग क्या सोचेगें,

 

अजनबी...... सिर्फ, मैं कभी-कभी फोन करूगा, आप बात कर लेना,

पत्नी.......ok,

 

अजनबी...... मैं आपको मैंडम जी बोंलुगा,

 

पत्नी...... आपका नाम क्या है,

 

अजनबी...... मेरा नाम(.........) है पर आप ' दोस्त ' बोलो

 

पत्नी......ok,अब by करते है,

 

"दिन बितते गये, कभी-कभी बात करते-करते वो Every-day बात करने लगे"

 

धीरे-धीरे दोनों एक-दुसरे के बारे में बहुत कुछ जान गये, बहुत अच्छे दोस्त बन गये,

 

अजनबी...... मैंडम जी, मैं बहुत Lucky हूं, जो आपको दोस्त के रूप में पाया है,

 

मैंडम जी....... दोस्त मैं भी बहुत खुश हूं कि आप मेरे दोस्त हो, मैं चाहती हूं कि हम इस दोस्ती को    

 

                        एक नाम देते है,

 

अजनबी......... आप जो नाम देती, मुझे मंजूर है,

 

मैंडम जी......दोस्त, मेरा कोईं देवर नही है, आप मेरे लक्ष्मण जैसे देवर बन जाओं, जो हमेशा

 

                 अपनी भाभी के साथ देते है,

 

अजनबी......... आपने मुझे इतना बड़ा सम्मान दिया,मैं हमेशा आपके साथ हूं,

 

मैंडम जी.....अब से मैं देवर जी बोलुगी,

 

अजनबी...... आपको जो दिल करे, उस नाम पुकारे,

 

मैंडम जी..... आप अपने शादी में, इस भाभी को बुलाना, भूल मत जाना,

 

अजनबी...... आप सपरिवार आना,

 

मैंडम जी...... मैं भी अपने बेटे के शादी में आपको अपने घर बुलाऊगी, सब से परिचय कराऊंगी पर

 

                    मैं आपको पहचानुगी कैसे, आपके फोटों मे भी नही देखा है,

 

अजनबी......मेरी आवाज, मेरी हंसी, आप नहीं पहचानोगे,

 

मैंडम जी......Yes, दोस्त, आपकी आवाज को पहचानती हूं

 

अजनबी.......' दिल के रस्ते 'में चेहरें कि क्या जरूरत, ये बंद आंखो से महसूस कि जाती है,

मैंडम जी.....कैसी अनोखी दोस्ती है,' हमारी 'जो एक-दुसरे पर'सूरदास जी' कि तरह आंख मूंदकर

 

                   विश्वास करते है, इस कलयुग मे लोग अपनों पर विश्वास नही करते, वहां हमारी  

 

                     दोस्ती सच में अनोखी है,

 

"wrong no हमारे लिए lucky no साबित हुआ,God हमारी दोस्ती को बुरी नजर से बचायें"