इंसान के रूप मे' शैतान '

इंसान के रूप मे' शैतान '

घटना उस देश कि है, जहां के लोग खुद को सभ्य मानते है, पढ़े-लिखे समाज में भी, मुखौटा पहनें         असभ्य लोग रहते है, बड़े लोग के सारे शौक,Mr Tom में है, पाट्टी करना, बार जाना,रमी खेलना, इत्यादी,

जिमी,Mr.Tom की एकलौती संतान है, वो अपने मां-बाप के साथ बहुत खुश है, जिमी के पापा की अपनी कम्पनी है, घर में सभी सुख-सुविधा है,Mr.Tom की गिनती समाज में धनी और सम्मानित लोगों में कि जाती है,

जिमी कक्षा 12वी की छात्रा है, उसे एक लड़के से प्यार हो जाता है, वो उसे अपने पापा से मिलाती है,Mr.Tom राजी हो जाते है, पर उनका कहना है, कि पहले पढ़ाई पुरी कर लो, फिर शादी कर लेना,

                                               "सब ठिक-ठाक चलता है"

एक दिन अचानक' जिमी' काँलेज से घर नहीं आती है, चारों तरफ खोज शुरू होती है, कहि पता नही चलता, उसकी मां बहुत रोती है, उसके पापा कहते है, चुप हो जाओ, लगता है उसी लड़के के साथ भाग गयी, मां.....ऐसा नही हो सकता, हम तो उससे शादी करने कि आज्ञा दे चुके थे, फिर क्यों भागेगी, जरूर किसी मुशिबत में होगी, मेरी बेटी.......

                                              “ एक साल बीत जाते है"

सुबह-सुबह उसकी मां दरवाजा खोलती है,तो देखती है,  तौलियां में एक बच्ची लिपटी हुई, दरवाजा के पास कोई छोड़ गया है, साथ में एक चिट्ठी भी है, वो बच्ची को लेकर अंदर आती है और चिट्ठी पढ़ती है,

"मां ,मैं जिमी बोल रही हूं.....यह मेरी बेटी है, इसका पालन तुम करों, मेरे boy friend ने मुझे धोखा दे दिया, मुझे दुढ़ने कि कोशिश मत करना, मैं बहुत दूर जा रही हूं" जिमी की मां बहुत रोती है, उसके पापा भी, उस बच्ची की परवरिश उसके नाना-नानी करते है,

दिन बितता है, जिमी की बेटी,रीमी अब 12 साल कि हो गई है, एक दिन उसे बुखार होता है, मामुली सा बुखार ऐसा रूप धारण कर लेता है, कि डाक्टर पर डाक्टर बदलना पड़ता है, पर बुखार जाने का नाम नही, उसके नाना शहर के सबसे बड़े अस्पताल में दिखाते है, उसे भर्ती कर लेते है,

Blood test से जो पता चलता है, वो अवाक कर देने वाली बात है,DNA में ऐसी गड़बड़ी यू ही नही होती जब तक कुछ ऐसा न हुआ हो, खून चढ़ाने के बहाने, जिमी के पापा का भी,blood test होता है, जिस बात का शक था, वहि सामने आया,

"DNA रिपोर्ट पता रहा है कि बच्ची के नाना ही, उसके पापा है, यानि इतने बड़े और सम्मानित इंसान नें, अपनी ही बेटी के साथ शारिरिक रिस्ता बनाया, और ये बच्ची उस पाप कि निशानी है"

डाक्टरों को हिम्मत नही हो रहा है, कि Mr Tom को पता कि रिपोर्ट क्या है, इसीलए वो Miss Tom से मिलकर एक योजना बनाते है, सच को सामने लाना जरूरी है, बच्ची के जीवन और समाज को जागरूक करने के लिए...............

                                            योजना शुरू होती है,

नानी बच्ची के तबियत मे सुधार न होने के कारण चिंता से बेहोश हो जाती है, उन्हें उसके नाना दुसरे अस्पताल मे भर्ती करते है, जब Mr Tom बच्ची से मिलने जाते है, तो डाक्टर उन्हें बताते है कि बच्ची को बचपन में ही कोई बिमारी हुई थी, जो फिर से हो गई है, इसके मां से पूछ-ताछ के बाद ही, कुछ उपाय निकल सकता है, वर्ना बच्ची नही बचेगी, आप चाहे तो इसे यहां से ले जा सकते है,

Mr Tom.......मैं इसकी मां को कहां से लाऊ,

Docter........ आप इतने बड़े लोग है, चारों तरफ लोग लगा दे, पता चल ही जायेगा,

Mr Tom....... देखता हूं,

                                                एक दिन

Mr Tom......... डाक्टर मेरी बेटी मिल गई,

Dr............ ठिक है, अब कुछ किया जा सकता है,

जिमी........... नमस्ते,

Dr.......... आप अंदर बैठों,(जिमी के पापा उसके साथ अंदर जाना चाहते है)

Dr............. आप अंदर नही जा सकते, लेडी डाक्टर उनका check-up करेगी, आप बाहर इंतजार करे,

"जब जिमी अंदर जाती है और दरवाजा बंद हो जाता है, अंदर अपनी मां को देखकर फूट-फूट कर रोती है,13 साल बाद दोनों गले मिलती है"

मां......... कहां थी, जिमी, तेरे पापा ने तुझे कितना खोजा,

जिमी.......... मां उस इंसान को मैं पापा नही कह सकती, तुम्हारे पति है, मेरे पापा नही,

मां......... क्यों, जिमी, क्या हुआ,

 

जिमी सारी बाते बताती है, जो शुरू से लेकर अब तक उस पर अत्याचार हुआ...............एक दिन मैं घर मे कपड़ा बदल रही थी, पापा छिपकर देख रहे थे, अचानक मेरी नज़र उनसे मिल गई, मैं शर्मा गई, उस रात जब मै सोई थी, पापा मेरे कमरे में आकर जबरजस्ती मेरे साथ शारिरिक संबध बनाये,

मैं बहुत रोई, जब मैनें तुम्हें बताना चाहा, तो वो मुझे तहखाना में बंद कर दिये, मैं अपने ही घर के तहखाने में 13 साल से निरवस्त्र अवस्था में रह रही हूं, उस तहखाने में मेरे और छः बच्चें है, जो तुम्हारे पति के मेहरबानी है, आज भी रीमी की जान बचाने के लिए, मुझे यह धमकी देकर बाहर लाये, कि अगर मैंने किसी को कुछ बताया, तो वो मेरे बच्चों को मार देगें,

                                                        उसके बाद

Miss Tom(जिमी की मां) पुलिस को फोन करके बुलाती है,Mr Tom गिरफ्तार होते है, उसके बाद छः बच्चों को तहखानें से निकाला जाता है, ये बच्चे इंसान के बच्चे नही लग रहे थे, सूर्य की रोशनी और शुद्ध हवा कि कमी, साथ ही साथ हैवानियत कि झलक भी दिख रही थी, शारिरिक और मानसिक संतुलन बिगड़ चुका था,डाक्टर रीमी को बचा लेते है, बाकी बच्चों का क्या हुआ,' वो God( रव )जाने,

"सम्य समाज मे भी, बेंटियां सुरक्षित नही है, तो कहां और कैसे  सुरक्षित होगी" इस कहानी के माध्यम से मै कहना चाहती हूं....... हर इंसान में, एक सोया हुआ शैतान होता है, बेंटियों को ऐसी शिक्षा कि जरूरत है, जिससे वो, जागते हुये शैतान को पहचान सके, और उस इंसान से दूरी बनाकर खुद को सुरक्षित रख सके,